बलरामपुर में बने क्वारंटाइन सेंटरों का मंडलायुक्त व डीआईजी ने किया निरीक्षण, भोजन की जांची गुणवत्ता

बलरामपुर-मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र डा0 राकेश सिंह ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बलरामपुर पहुँचे।बलरामपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था की समीक्षा की साथ ही क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया।

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने जिला मुख्यालय स्थित सेन्ट जेवियर्स हाईस्कूल में बनाये गये क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण किया | क्वारंटीन किये गये लोगो को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और सेन्टर की समय से साफ-सफाई करते रहने के निर्देश दिये | मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा क्वारंटीन किये गये नागरिकों को नमकीन,बिस्किट मास्क का वितरित भी किया गया और सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से नाश्ता व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये |इसी क्रम में जीसस एण्ड मैरी स्कूल में बने क्वारंटिन सेन्टर का निरीक्षण किया।निगरानी में रखे गये नागरिको के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सेन्टर पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सेन्टर पर निगरानी मे रह रहे नागरिकों को मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा नमकीन,बिस्किट मास्क,साबुन आदि उपलब्ध कराया और उनकी समुचित देखभाल हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।निगरानी मे रखे गये व्यक्तियों से उचित दूरी बनाये रखने,बचाव करने तथा हाथों की समय से सफाई आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया।मण्डलायुक्त द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जानकारी लेते हुये वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने तथा जरुरतमंदो की हरसंभव मदद करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये।डीआईजी द्वारा सुरक्षा डयूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता व स्वच्छता के साथ डयूटी करने के निर्देश दिये |

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा,एडीएम अरुण शुक्ल,एसडीएम डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,क्षेत्राधिकारी नगर राधा रमण सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button