केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में बांटी PPE किट और हजारों लीटर सैनिटाइजर

मुज़फ्फरनगर कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व मे त्राहि त्राहि मची है । भारत मे भी जहा 35 हजार से ज्यादा लोग इस कोरोना वायरस से सक्रंमित हो गए है वही 1 हजार से ज्यादा लोग काल के ग्रास में समा गए है ।हर कोई इस कोरोना वायरस से बचने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है ।जिसके चलते जनप्रतिनिधि भी बढ़ चढ़ कर मदद के लिए आगे आ रहे है ।इसी के चलते मुज़फ्फरनगर से सांसद व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन को 800 पीपी किट सौपते हुए हजारो लीटर सेनेटाइजर भी दिया ।

केंद्रीय राज्यमंत्री केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जानकारी देते हुए बताया है कि करीब 800 पीपी किट जनपद मुजफ्फरनगर में आवश्यकता थी जो हॉस्पिटल में डॉक्टर से पुलिस है जो हॉटस्पॉट इलाकों में काम करते हैं उन लोगों के लिए पीपी किट की आवश्यकता थी तो 800 करीब पीपी किट उन सब लोग के लिए जनपद मुजफ्फरनगर में दी गई है जो कोरोनावायरस से संकट के समय में लड़ रहे हैं काम कर रहे हैं उन सबके लिए मैं यह सामग्री लाया था प्रशासन के द्वारा सभी को या वितरित की जाएगी अभी हम रेड जोन में है मुझे उम्मीद है कि हम अगले हफ्ते रेड जोन से बाहर होंगे पिछले चार-पांच दिनों से हमारे यहां पर कोई केस नहीं है लेकिन क्योंकि रिपोर्ट पहले चली जाती है जब हम होम मिनिस्ट्री को रिपोर्ट गई थी लेकिन काफी सिटी कंट्रोल में है सहारनपुर और मेरठ चुकी पड़ोस के जिले हैं तो इसलिए भी हम रेड जोन में है अगले हफ्ते प्रयास रहेगा हम सबका मिलकर कि हम रेड जोन से बाहर आ पाए।।

Related Articles

Back to top button