जानिए किस प्रकार अमरूद के पत्ते हैं आपकी सेहत के लिए लाभदायक

अमरूद का फल जितना स्वादिष्ट होता हैं खाने में उसकी पत्तियाँ उतनी ही लाभदायक मानी जाती है

जानिए किस प्रकार अमरूद के पत्ते हैं आपकी सेहत के लिए लाभदायक

अमरूद का फल जितना स्वादिष्ट होता हैं खाने में उसकी पत्तियाँ उतनी ही लाभदायक मानी जाती है, जैसा की यह उल्लेखनीय है कि अमरूद के फल में एंटीओक्सिडेंट, जीवाणुरोधी और एंटीइंफेलेमेट्री गुणों के अलावा इनकी पत्तियों में पोलिफेनोल, केरोटेनोइड, फ्लेवोनोइड, और टैनिन रसायन भी मौजूद होता है, जो की आपके शरीर की विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए सहायक साबित होती है |

अमरूद की पतियों में स्वास्थ से जुड़े अनेको लाभ छुपे हुए है, अमरूद के पत्तों में मौजूद औषधीय तत्व आपकी सेहत के लिए बहुत लाभदायी होते है, अमरूद की पत्तियाँ नैचुरल दवा के रूप में भी उपयोग होती है, जो शरीर को नुक्सान पहुँचाये बिना ही आपको सेहतमंद बनाने का काम करती है |

अमरूद के पत्तों का अर्क दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक चिकित्सा का हिस्सा भी रहा है | यहाँ तक की जापान में लोग हर्बल चाय बनाने के लिये अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल करते है |

-अमरूद के पत्तों में छुपे एंटीडाईबिटिक गुण के साथ फेनोलिक योगिक तत्व आपके शरीर में बनने वाले शुगर की अतिरिक्त मात्रा कंट्रोल करने में मदद करते है

-अमरूद के पत्तों में मौजूद कई बायोऐक्टिव कंपाउंड आपके शरीर में शुगर और कैलोरी की मात्रा को भी कम करते है, जो की आपके वजन को घटाने में मदद करता है |

-इसके अलावा अमरूद के पत्तों में मौजूद हाईपेलीपिडेमिक् गुण आपके शरीर में लिपिड (एक तरह का वसा) की मात्रा को भी कम करने में सहायक होता है |

– अमरूद के पत्तों में डायरियां ठीक करने वाले गुणों के साथ ही एंटी – हेलीमिन्थिक् गुण भी शामिल होता है जो की आपके पेट से संबंधित सभी परेशानियों को खत्म करता है और हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है |

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button