अमरोहा में ईट भट्टों पर काम करने वाले बिहार के 1584 श्रमिकों को प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन में भेजा बिहार के भागलपुर

अमरोहा में प्रशासन ने ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले बिहार के 1584 श्रमिकों को थर्मल स्क्रीनिग कराकर स्टेशन पहुंचाया। राज्य सरकार की तरफ से श्रमिकों को खाने के पैकेट व टिकट दिए। रेलवे प्रशासन ने इन्हें स्पेशल ट्रेन में बैठाकर बिहार के भागलपुर के लिए रवाना किया। श्रमिकों की सेवा करने और अमरोहा से विदा करने के लिए क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी पहुंच गए और अपने साथियो के साथ मिलकर भटटा श्रमिकों को खाने के पैकेट और मास्क का वितरण किया

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार राज्य के 1584 श्रमिक जिलेभर में ईंट-भट्ठों पर परिवार के साथ रहकर काम कर रहे थे। पिछले दिनों इन्होंने घर वापसी के लिए डीएम उमेश मिश्र से गुहार लगाई। डीएम के अनुरोध पर डीआरएम ने अमरोहा से भागलपुर के लिए शुक्रवार की शाम ट्रेन चलाने की अनुमति दी थी। प्रशासन ने सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिग कराने के बाद उन्हें स्टेशन पहुंचाया। इसमें राज्य सरकार की तरफ से उन्हें खाने के पैकेट व टिकट देकर एसडीएम विवेक यादव, सीओ अजयकुमार की मौजूदगी में ट्रेन में बैठाया। जीआरपी, आरपीएफ व अन्य रेलवे कर्मी व्यवस्था संभाले थे। ट्रेन को भागलपुर के लिए रवाना किया। बिहार के श्रमिकों के जाने की स्पेशल ट्रेन की जानकारी मिलते ही अमरोहा जनपद के सहसपुर अली नगर गांव के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुहम्मद शमी भी अपने परिजनों और मित्रों के के साथ खाने के पैकेट लेकर अमरोहा रेलवे स्टेशन पहुंच गए और श्रमिकों को खाने के पैकेट व् मास्क का वितरण किया।

Related Articles

Back to top button