होली से पहले अखिलेश कर लेंगे यह बड़ा काम

राजनीति में समय बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और समय पर अगर कोई राजनेता अपना काम कर लेता है तो उसके लिए आगे का रास्ता साफ हो जाता है, यही कारण है कि 2022 के चुनाव से पहले सभी पार्टियों के नेता अपने टारगेट को निश्चित कर मैदान में उतर चुके हैं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक निश्चित समय तय कर लिया है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज आपको हम बताएंगे कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव होली से पहले कौन सा बड़ा काम कर लेना चाहते हैं चुनाव में जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी का संगठन का मजबूत होना होता है।

ये भी पढ़ें-जानिए अखिलेश ने कैसे सीखा मुलायम से धोबी पाठ दांव

संगठन को मजबूत करने के लिए अखिलेश यादव होली से पहले संगठन को लेकर कई बड़े काम कर लेना चाहते हैं, अब आप यह सोचेंगे कि अखिलेश आखिर संगठन में क्या नया बदलाव करने वाले हैं और 22 के चुनाव को देखते हुए क्या नया फेरबदल कर सकते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि होली से पहले अखिलेश अपने संगठन को लेकर क्या नया करने वाले हैं, इस वक्त उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रमुख विपक्षी दल है और प्रमुख विपक्षी दल 2022 में सत्ता में आने के लिए लगातार अपनी रणनीति बड़े स्तर पर बना रहा है, इसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव होली से पहले अपने संगठन को पूरी तरीके से मजबूत कर लेना चाहते हैं, जो भी पद जहां पर भी खाली है उन सभी संगठन किस जगह को भर लेना चाहते हैं, संगठन में जिन लोगों का फीडबैक अच्छा आ रहा है उन लोगों की जिम्मेदारी बढ़ाने की भी सूचना सूत्रों के द्वारा मिल रहीं है और अखिलेश यादव ने भी यह ठान लिया है कि होली से पहले पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संगठन को पूरी तरीके से मजबूत कर लेना है, जिससे 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने में कोई कमी ना रह जाए।

Related Articles

Back to top button