दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के 327718 मामले, अब तक 5981 की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3259 नए मामले सामने आए हैं जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5981 हो गई है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 327718 हो गई है।
दिल्ली सरकार की शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 327718 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3259  नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 35 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5981  हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3154 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 298853  मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
दिल्ली में 22884 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 3941024  लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 55715 लोगों की जांच हुई है। 2751 जोखिम क्षेत्र है। वहीं 13436 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button