भाजपा के 3 बड़े नेता पार्टी से निष्कासित हुए

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं।दो चरणों में हो रहे नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को वोट डाले जाने हैं।मतदान से पहले बागियों को मनाने की कोशिश में जुटी नजर आई भारतीय जनता पार्टी अब सख्त होती दिख रही है।बीजेपी ने अपने आधिकारिक उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रहे बागी उम्मीदवारों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। बीजेपी ने श्रावस्ती जिले में तीन नेताओं पर कार्रवाई की है। बीजेपी ने श्रावस्ती जिले के तीन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बीजेपी ने जिन तीन नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया है उनमें दो निवर्तमान चेयरमैन के साथ ही एक महिला नेता भी शामिल हैं ।जानकारी के मुताबिक भिनगा नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अजय आर्य के साथ ही भिनगा नगर पंचायत इकौना के निवर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कुमार को भी छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जितेंद्र कुमार की पत्नी रेनू को भी छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button