झांसे में आकर अमेरिका जा रहे थे 145 भारतीय, यूँ पकड़े गए

विदेश में जाकर नौकरी करने का सपना आजकल के समय में कई लोग देख रहे हैं | . अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कई बार युवा एजेंटों के झांसे में फस जाते हैं | कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर देखने को मिला. 145 भारतीयों को अमेरिका से भारत भेजा गया था | इन युवाओं के हाथ और पैर बांधे जाने से फूल चुके थे और उनके चेहरे पर डर और मायूसी साफ देखी जा सकती थी |

इन सभी 145 भारतीयों ने अपने सपने को पूरा करने के लिए एजेंटों को 25-25 लाख रुपये दिए थे | इन सभी लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के आरोप में वहां के इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया था और डिटेंशन सेंटर में में कैद कर लिया था | एयरपोर्ट पर जब इन सभी भारतीयों को उतारा गया तो वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे | अमेरिका से जब उन्हें भारत भेजा गया तब उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे | प्लेन से उतरने से ठीक पहले ही उनके हाथ-पैर खोले गए थे |

दिल्ली एयरपोर्ट में उतरे 145 भारतीयों में तीन महिलाएं भी थीं | इन भारतीयों के साथ 25 बांग्लादेशियों को भी अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था | इन बांग्लादेशियों के कारण चार्टर्ड प्लेन को कुछ देर के लिए ढाका में भी रोका गया था | करीब 24 घंटे लंबे सफर की वजह से उनके चेहरे पर थकान साफ देखी जा सकती थीं | अमेरिका से भेजे गए भारतीयों ने बताया कि उन्हें डिटेंशन कैंप में ठीक से खाने-पीने के लिए भी नहीं दिया जाता था | यातनाओं के कारण वह बुरी तरह से टूट चुके थे |

अमेरिका से भारतीयों को भेजने का ये पहला मामला नहीं है | इससे पहले 23 अक्टूबर को अमेरिका ने इसी तरह से 117 भारतीयों को वापस भारत भेज दिया था | इसी तरह 18 अक्टूबर को 311 भारतीयों को वापस भेजा गया था | ये सभी भारतीय बोइंग 747 से दिल्ली पहुंचे थे | इनमें से ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के नागरिक थे | अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से मेक्सिको को धमकी दी गई थी कि अगर उनके देश ने गैर-कानूनी तरीके से देश में दाखिल होने वाले लोगों पर लगाम नहीं लगाई तो फिर आयात शुल्‍क में इजाफा कर दिया जाएग |

Related Articles

Back to top button