कौन काटेगा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का चालान..

दिल्‍ली में मास्‍क न पहनने पर जुर्माने को लेकर राजनीति काफी गरमाती हुई नजर आ रही है। मुख्‍य विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्‍ली सरकार के मंत्री ही नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बीजेपी दिल्‍ली के ट्विटर हैंडल से कुछ तस्‍वीरें शेयर की गई हैं जिनमें डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया बिना मास्‍क के दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के मुताबिक, ये तस्‍वीरें सोमवार की है जब मनीष सिसोदिया एक कार्यकर्म में मौजूद थे। बीजेपी ने ट्वीट में लिखा कि ‘इनका चालान नहीं कटेगा क्‍योंकि आप और आपके नेता खुद को क़ानून से ऊपर समझते हैं।’ वही पश्चिमी दिल्‍ली के बीजेपी सांसद ने तो सिसोदिया को ही ‘बीमारी’ का करार दे दिया।

आपको बता दे की दिल्‍ली सरकार ने पिछले दिनों मास्‍क न पहनने पर वसूला जाने वाला जुर्माना चार गुना बढ़ा दिया था। अब 500 के बजाय 2,000 रुपये कर दी गई है। कई लोगों का मास्‍क न पहनने पर चालान काटा गया है। ऐसे में बीजेपी ने सिसोदिया की ये तस्‍वीरें शेयर कर केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा है की, “CM साहब, यह आपकी सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं, और यह कल की तस्वीर हैं। ना मास्क है ना सोशल डिस्टेंसिंग। लेकिन इनका चालान नहीं कटेगा क्‍योंकि आप और आपके नेता खुद को क़ानून से ऊपर समझते हैं। चालान केवल जनता भरेगी और आप उस पैसे से विज्ञापन देंगे।”

Related Articles

Back to top button