जो लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करेगा उस पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : केंद्र का निर्देश

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में इन राज्यो में कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्र सरकार ने इस पर सख्ती जताते हुए लिखा है कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनपर कारवाई हो।

केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि जो भी इस नियम का उल्लंघन करता है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस कानून को सख्ती से हर राज्य में अपनाया जाए। केंद्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम कोरोना वायरस को रोकने के लिए लिया है। यानी अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन के समय बेवजह घरों से बाहर निकलता है या 5 से ज्यादा लोग एक साथ नजर आते हैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए सभी लोग अपने अपने घरों में रहे।

बता दें कि सरकार ने 13 राज्यों को पूरी तरह बंद कर दिया है। इन 13 राज्यों में सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं इन राज्यों में लोग सही से नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं
इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती जताई है। पीएम ने लिखा है कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, सरकारें कानून का पालन करवाएं।

Related Articles

Back to top button