जब आजम खान पर मुकदमे लगे थे तब कहा थी भाजपा- अखिलेश यादव

जब मुकदमे लगे थे तब कहा थी बीजेपी-अखिलेश यादव

लखनऊ: रामपुर विधायक व सपा के दिग्गज नेता आजम खान को लेकर कई दिनों तक विपक्ष ने हंगामा किया था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चारो तरफ से घेरा हुआ था. काफी समय से अखिलेश यादव उस पर चुप्पी बनाए बैठे हुए थे,लेकिन अब सपा सुप्रीमो ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. इसके साथ उन्होंने विपक्षी दल की पोल खोल दी है. अखिलेश यादव ने कहा-जब खुद भाजपा ने मुकदमे लगाए थे तो अब सहानुभूति किस बात की दिखा रहे हैं. जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

जब भाजपा मुकदमा लगा रही थी तो नेता कहा थे- अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा- बसपा ने अपना वोट भाजपा को दे दिया है. अब इंतजार इस बात का है कि क्या बीजेपी बसपा प्रमुख मायावती को राष्ट्रपति बनाती है. वहीं जब लोगों ने अखिलेश यादव से आजम खान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा सपा हमेशा की तरह अब भी उनके साथ है. अखिलेश यादव ने कहा सपा पहले से दिन उनके साथ है जो न्याय मिल सकता है वह न्याय दिया है. आज जो यह सवाल पूछ रहे हैं उनसे एक सवाल पूछना चाहिए. जब बीजेपी मुकदमा लगा रही थी. तब बीजेपी व कांग्रेस के बड़े नेता कहा था. जो मुकदमा लगा रहे थे उन लोगों के बीच बोलने वाले क्यों नहीं गये थे जब वह मुकदमा लगा रहे थे.

इतना नहीं अखिलेश यादव ने कहा जिन नेता ने मुकदमा लगाया था मैंने उनसे खुद पूछा था क्यों इतने बड़े नेता को परेशान कर रहे हो. उनके उपर इतना दबाव था सरकार का जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं. इसके साथ अखिलेश यादव ने कहा जो लोग आज सवाल-जवाब कर रहे हैं वह उस समय कहा था जब आजम खान पर भाजपा मुकदमे लगा रही थी.

बीजेपी ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की ध्वस्त

अखिलेश यादव से जब चाचा शिवपाल सिंह यादव से नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हम नाराज नहीं है, लेकिन बीजेपी क्यों इतना खुश है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री को सीएम योगी से मिलना चाहिए. उनसे कहना चाहिए 5 साल में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं. वहीं और क्या-क्या अखिलेश यादव ने कहा जानने के लिए न्यूजनशा का वीडियों पूरी जरुर देखें.

Related Articles

Back to top button