व्हाट्सएप पर भी लगा ग्रहण, जानिए क्या है कारण।

व्हाट्सएप पर भी लगा ग्रहण।

आज के समय में सोशल मीडिया हर आम आदमी की निजी जरूरत का हिस्सा बनते जा रहा है । इंसान खाना भूल सकता है लेकिन सोशल मीडिया चलाना नहीं ।

आज के दौर में अधिकत्तर कार्य फोन से ही हो जाते है । फिर चाहे वो बात हो अपने परिवार वालो से बात करने की या ऑफिस , बिजनेस को संभालने की । इस में ही जितने भी सोशल मीडिया ऐप्स है उनमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला व्हाट्सएप है।

आज दीपावली के एक दिन बाद ग्रहण का दिन है। धार्मिक स्थलों के किवाड़ बंद होने के साथ साथ दुनिया भर में व्हाट्सएप की सेवाएं भी बंद कर दी गई । लगभग पीछे एक घंटे से व्हाट्सएप की सेवाएं बंद कर दी गई है । व्हाट्सएप का ऐप खुलते ही आपको सब कुछ वैसे ही नज़र आएगा जैसे होता है आप बाकियों के स्टेटस भी देख सकते है लेकिन मैसेज नहीं भेज सकते । व्हाट्सएप का यूं बंद हो जाना पहली बार नहीं हुआ है तकनीकी कारणों की वज़ह से भी ऐसा हो सकता है । व्हाट्सएप की ओर से अभी कोई भी पुष्टि की खबर नहीं आई है ।

Related Articles

Back to top button