शाहजहांपुर : विश्व हिन्दू परिषद ने उठाई धीमी आवाज़ में अज़ान की मांग, मांग ना मानने पर प्रदर्शन की दी धमकी

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर में मस्जिदों में लाउडस्पीकर को इस्तेमाल करने पर बैन लगाने की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि अजान (मुस्लिम धर्म में की जाने वाली प्रार्थना) ध्वनि प्रदूषण का एक बड़ा कारण है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि अज़ान ध्वनि प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। इस कारण से मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान करने पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। इसी मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री राजेश अवस्थी ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हाई कोर्ट का आदेश है कि मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाया जाए फिर भी मस्जिदों में तेज आवाज में अज़ान होती है। जिससे आम जनता को परेशानी होती है। हम मांग करते है जिला प्रशासन से की मस्जिदों को नोटिस देकर लाउड स्पीकर उतरवाए जाए और धीमी आवाज में अज़ान के लिए निर्देश दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा अगर हमारी मांगे न मानी गई तो हम सभी कार्यकर्ता सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए मानव श्रंखला बनाकर पूरे शहर में पैदल यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Related Articles

Back to top button