विकास दुबे की तलाश में हरियाणा से सटे बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा, बागपत के तमाम थाने अलर्ट पर

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारोपी 5 लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश विकास की धरपकड़ के लिए दिल्ली एनसीआर के इलाकों में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है ताकि हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सके जिसके चलते ही बागपत जनपद में भी पुलिस ने आरोपी की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया है और एसपी बागपत जनपद के तमाम थानों को अलर्ट करते हुए सख्त दिशा निःर्देश भी दिए है तो यूपी – हरियाणा से सटे बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा है

आपको बता दे कि कानपुर में 8 पुलिस वालो की हत्या का आरोपी विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और वह किसी भी जनपद की कोर्ट में सरेंडर भी कर सकता है जिसके चलते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोपी पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़कर 5 लाख कर दी है और आरोपी की धरपकड़ के लिए दिल्ली – एनसीआर के इलाकों में पुलिस ने जारी किया है जिसके चलते ही बागपत जिले के सभी थानों को एसपी बागपत ने सख्त निःर्देश देते हुए अलर्ट पर रखा है और हरियाणा व दिल्ली राज्यों से सटी यूपी की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सख्त पहरा भी लगाया है बागपत जनपद के कोतवाली बागपत क्षेत्र के यूपी हरियाणा बॉर्डर के निवाड़ा चेकपोस्ट , छपरौली थाना क्षेत्र की हरियाणा राज्य से सटी चौकियों व खेकडा थाना क्षेत्र के दिल्ली बॉर्डर की डूंडाहेड़ा चौकी पर पुलिस सख्त चेकिंग अभियान चलाकर आरोपी विकास की तलाश में जुटी है

Related Articles

Back to top button