बिहार में फिर गिरी बिजली, 12 लोगों की गई जान, अब तक 200 से लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई

देश में कोरोना काल के बीच प्राकृतिक आपदाएं भी आ रही हैं। कहीं भूकंप तो कहीं बात तो कहीं बिजली गिर रही है। ऐसे में बिहार में फिर एक बार बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि दोपहर 3:30 बजे तक वज्रपात की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हुई है।

जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें बेगूसराय में 7, भागलपुर 1, मुंगेर 1, कैमूर 1, जमुई 1 और गया में 1 की मौत हुई है। बिहार में इस मानसून सीजन में 200 से अधिक लोगों की जान वज्रपात की चपेट में आने से हो चुकी है। पिछले 25 जून को एक दिन में ही 107 लोगों को वज्रपात में जान गंवानी पड़ी थी।

ऐसे में भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बिहार में भारी से अत्यंत भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। खबर के अनुसार अगले 24 घंटे बाद बिहार कई इलाकों में भारी बारिश होगी। फिलहाल ये अलर्ट 72 घंटे के लिए जारी किया गया है। इस बीच जान माल की हानि के साथ साथ यातायात में बाधा, जलजमाव की स्थिति आने और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button