UP : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

प्रदेश सरकार की विफल कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी कार्यालय से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और इस जुलूस के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा

आपको बता देंगे पूरा मामला जिला मुख्यालय का है जहां पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पार्टी कार्यालय में एकत्रित होकर सरकार विरोधी जुलूस निकालते हुए प्रदेश सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था एवं आए दिन प्रदेश में घट रही घटनाओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है यहां आए दिन बच्चियों के साथ दुराचार होता है और प्रदेश सरकार के लोग ही इन दुराचारीयो को को बचाने में लग जाते हैं उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खुलेआम पुलिस और प्रशासन के सामने लोगों को गोली मार देते हैं और पार्टी के विधायक का बयान ऐसे लोगों के पक्ष में आता है जो लोग हत्या के आरोपी होते हैं सरकार के संरक्षण में बढ़ रहे अपराध को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग हर तरीके के आंदोलन के लिए तैयार हैं उसके लिए चाहे समाजवादियों को लाठी खानी पड़े या फिर जेल जाना पड़े समाजवादी कार्यकर्ता जनता के हित के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button