कोलकाता में एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो हथियार तस्कर

कोलकाता। राजधानी कोलकाता में पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे दो हथियार तस्कर चढ़े हैं। इनकी पहचान सुजाता गोस्वामी (38) और मोहम्मद शाहिद के तौर पर हुई है। दोनों ही हुगली जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्हें सोमवार देर रात 11 बजे गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से आठ इंप्रोवाइज्ड सिंगल शटर देसी बंदूक बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बारे में मंगलवार सुबह जानकारी देते हुए एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता राय ने बताया कि पुख्ता सूचना मिलने पर सोमवार रात 8:30 बजे के करीब इन्हें कोलकाता के साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से आठ बंदूकें बरामद हुई जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया। पूछताछ के बाद रात 10:45 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पता चला है कि कोलकाता में किसी और के हवाले बंदूकों को करने के लिए आए थे। उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बंदूकें कहां से लाए थे, इस बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। संदेह है कि कहीं आस-पास बंदूक का कारखाना है जहां से इन्हें लेकर तस्करी करने के लिए आए थे।

Related Articles

Back to top button