जुड़वा बहनों ने दी किडनी

हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे आप सुनकर दंग रह जाएंगे ।एक ही परिवार में दो जुड़वा बेटियां पैदा हुई थी। धीरे-धीरे उम्र बढ़ती गई और फिर एक दिन पिता ने दोनों बेटियों का विवाह कर दिया।दरअसल बड़ी बहन पिछले कई सालों से किडनी की समस्या से जूझ रही थी। जांच में पता चला कि बड़ी बहन मीना की दोनों किडनी खराब हो गई थी।जिसके बाद छोटी बहन चंपा कुमारी ने किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई। उसके बाद ट्रांसप्लांट को लेकर तरह-तरह की जांच पड़ताल की गई।सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धलवां के ग्राम भरनाल में वर्ष 1972 में ठाकुर बृजलाल के बेटियों की शादी हुई थी।इसके बाद इनकी शादी 1991 में इसी दिन गांव मसियानी में हिंदू रीति-रिवाज से साधन संपन्न परिवारों में कर दी गई। शादी के बाद दोनों बहनों का जीवन सुखमय बीत रहा था। 27 जनवरी को पीजीआई चंडीगढ़ में किडनी डोनेशन का ऑपरेशन हुआ। अब दोनों बिल्कुल ठीक हैं। परिवार और रिश्तेदारों का कहना है की दोनों बहनों ने प्रेम की अनूठी मिसाल दी है।

Related Articles

Back to top button