रामपुर में अब कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मामले, दिल्ली से आया एक व्यक्ति निकला covid-19 पॉजिटिव

रामपुर ज़िले में अब 16 पर कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा पहुच गया है। रामपुर में स्वार इलाके में दिल्ली से आये एक शख्स को भी कोरोना पॉज़िटिव आया है।डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है। आपको बता दे कि रामपुर में पहले से 4 हॉटस्पॉट बनॉए गए है।लेकिन अब ज़िले में कोरोना केस 16 हो गए है।

रामपुर के स्वार इलाके से आज एक नया कोरोना पोजेटिव केस सामने आया है।ये पोजेटिव केस स्वार के खेड़ा टांडा गांव से है। अब ज़िले में कोरोना पोजेटिव 16 हो गए है। डीएम ने बताया कि जितने भी कोरोना पोजेटिव है वो गंभीर नही है।उनमें सिमटम भी नही है।

स्वार के खेड़ा टाण्डा के कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति व्यक्ति बिजनौर का रहने वाला है तथा दिल्ली से सवारियां लेकर बिना किसी वैध अनुमति के आ रहा था। रामपुर सीमा पर चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोका था तथा सवारी सहित बिजनौर में रहने वाले व्यक्ति को स्वार के खेड़ा टांडा में क्वॉरेंटाइन किया गया था। खेड़ा टांडा में कोरेण्टाइन इसलिए किया गया था क्योंकि वाहन से आ रही सवारियां खेड़ा टांडा की रहने वाली थी।

Related Articles

Back to top button