कोरोना के नये स्ट्रेन ब्राजील पी.1 का अमेरिका में मिला पहला केस

वाशिंगटन : ब्राजील में हाल में पाए गए कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये स्वरूप (स्ट्रेन) ब्राजील पी.1 का अमेरिका में पहला मामला सामने आया है।

अमेरिका के मिनसोटा स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कोरोना के नये स्ट्रेन के पाये जाने की पुष्टि की है।

मिनसोटा स्वास्थ्य विभाग ने वक्तव्य में कहा, “ जन स्वास्थ्य विभाग की प्रयोगशाला में मिनसोटा के एक व्यक्ति में कोरोना के नये स्ट्रेन ब्राजील पी.1 के होने की पुष्टि हुई। वह व्यक्ति हाल में ही ब्राजील की यात्रा कर लौटा था।”

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2,52,53,671 हो गयी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक इसके कारण 4,20,747 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button