इसी साल होगी NEET-JEE MAINS की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा के आयोजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAINS को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज भी कर दिया है।

इस याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या देश में सबकुछ रोक दिया जाए ? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद होने दे दिया जाए? याचिका में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सितंबर में प्रस्तावित JEE MAINS और NEET UG परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।

इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने की है। बता दें कि JEE परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जानी है। वही नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करने की योजना है। इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर 11 राज्यों के 11 छात्रों ने यह परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Related Articles

Back to top button