सुकमा : नक्सलियों ने बीएसएनएल के सिस्टम को किया आग के हवाले

सुकमा। जिला के कोंटा विकास खंड के ग्राम पंचायत एर्राबोर में रात्रि में नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार के पास सड़क पर पत्थर रख मार्ग को बाधित करने के प्रयास के साथ दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के नाम से लिखे पर्चे फेंके तथा बस्ती के अंदर लगे बीएसएनएल के आपरेटिंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह लोगों को इसकी जानकारी लगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों पहले नक्सलियों ने एर्राबोर बस्ती के बहार लगे जियो नेटवर्किंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद से एर्राबोर में भय का वातावरण निर्मित हो गया था। एक बार फिर से नक्सलियों ने यहां आगजनी की घटना को अंजाम देने से बस्ती में भय का माहौल बन गया है। एर्राबोर ग्राम पंचायत में नक्सलियों ने 2005 में बड़ा तांडव मचाते हुए पूरे गांव को आग के हवाले कर दर्जनों ग्रामीण की हत्या कर दी थी। ग्राम एर्राबोर 2018 में जिले के सबसे अधिक नक्सली घटनाओं के लिए जाना जाता है।

Related Articles

Back to top button