Owaisi बोलें – जब सपा सरकार थी तो हमें इतनी बार आने से रोका था

 

 

जौनपुर: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज कहा कि प्रदेश में जब अखिलेश यादव की सरकार की थी तो हमें 12 बार आने से रोका गया था।

अब मैं आ गया हूं।

  • सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है, मैं दोस्ती निभाने आया हूं।
  • वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे से कार द्वारा जौनपुर आते समय जलालपुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के पश्चात.
  • पत्रकारों से बातचीत में हैदराबाद के सांसद अससुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव की पूर्व की सरकार की थी.

ये भी पढ़ें :-akhilesh yadav का सीएम योगी पर बड़ा, आरोप जानिए क्यों कहा-अपराधियों को खुली छूट

Owaisi बोलें- मुस्लिमों को सिर्फ वोट की राजनीति के रूप में इस्तेमाल किया

  • तो हमें 12 बार प्रदेश में आने से रोका गया था।

 

  • समाजवादी पार्टी ने अपने समय में मुस्लिमों को सिर्फ वोट की राजनीति के रूप में इस्तेमाल किया
  • उनकी तरक्की और भलाई के लिए कभी कोई पहल नहीं की, अब मैं यूपी में आ गया हूं।
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ,सुभासपा, के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है, मैं दोस्ती निभाने आया हूं।
  • ओवैसी जौनपुर के प्रमुख चौराहों रास्तों से होते हुए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए।
  • इसके पहले जौनपुर जिले के जलालपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के साथ पहुंचने पर.
  • एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

दोनों नेताओं पर बरसाए गए फूल

दोनों पर फूल बरसाए और माला पहनाई। आज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के साथ ओवैसी नए गठजोड़ की संभावना तलाशेंगे।

Owaisi ने मुफ्ती अज्वबदुल्ला से की मुलाकात

जौनपुर में कुत्तूपुर बाईं पास से खेतासराय के गुरैनी स्थित चौराहे से होते हुये.

पड़ोस के सटे मुस्लिम बाहुल्य जनपद आजमगढ़ के सरायमीर स्थित मदरसा अरबिया बैतूल उलूम के उपप्रबंधक मुफ्ती अज्वबदुल्ला से मुलाकात की.

वहां छात्रों को संबोधित करने के बाद मऊ जनपद में भी ओवैसी और ओपी राजभर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व सभाएं करेंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button