दिवगंत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा की हुई मौत, कुछ दिन पहले ही पाए गए थे कोरोना संक्रमित

दिवगंत समाजवादी पार्टी नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि उनकी मौत कोरोनावायरस से हुई है हालांकि इसकी अब तक सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही वह कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने की खबर आई थी। खबर के अनुसार दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है। लखनऊ में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया था।

वही अब खबर आ रही है कि दिनेश वर्मा का आज देहांत भी हो गया है। दिनेश वर्मा के निधन की खबर सुनकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी साल मार्च में बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था वहीं अब बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा भी नहीं रहे। बेनी प्रसाद वर्मा ने 1970 में केन यूनियन बुढ़वल रामनगर, बाराबंकी के संचालक एवं उपसभापति पद पर निर्वाचित होकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। हालांकि खबर यह भी है कि बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा किडनी की समस्या से भी जूझ रहे थे जिसका इलाज भी चल रहा था।

Related Articles

Back to top button