कड़ाके की ठंड से कुछ राहत ,इतने जनवरी को मौसम बदलने के आसार

चंडीगढ़,  पश्चिमोत्तर क्षेत्र में लंबे समय के बाद आज खिली धूप ने ठंड से कुछ राहत प्रदान की लेकिन फिलहाल कोहरा ,सर्द दिन का सामना करना पड़ेगा ।

मौसम केन्द्र के अनुसार आज घने कोहरे के आसार हैं तथा तीन दिन मौसम खुश्क रहेगा । उसके बाद हल्की बारिश की संभावना है । कल और आज हिसार ,करनाल ,रोहतक ,भिवानी ,सिरसा , आदमपुर ,लुधियाना , पटियाला ,बठिंडा सहित क्षेत्र में कई स्थानों पर कोहरा रहा जो दिन चढ़तेे ही छंट गया। आज भीषण ठंड से भी कुछ राहत मिली ।

ये भी पढ़ें-जाखड़ ने एनआईए का किया निंदा-कहा किसानों की बजाय इन्हें भेजे नोटिस

चंडीगढ़,रोहतक ,लुधियाना बठिंडा ,भिवानी का पारा क्रमश: सात डिग्री , अंबाला आठ डिग्री , हिसार छह डिग्री , करनाल आठ डिग्री , नारनौल छह डिग्री , फरीदकोट छह डिग्री ,गुरदासपुर नौ डिग्री ,दिल्ली छह डिग्री , पटियाला आठ डिग्री , आदमपुर पांच डिग्री रहा ।

श्रीनगर का पारा शून्य से सात डिग्री कम ,जम्मू आठ डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच चटख धूप खिलने से सर्दी से राहत मिली । शिमला का पारा पांच डिग्री , मनाली शून्य दशमलव चार डिग्री , सोलन तीन डिग्री , नाहन 10 डिग्री , कांगडा पांच डिग्री , सुंदरनगर दो डिग्री , भुंतर दो डिग्री , धर्मशाला चार डिग्री , मंडी एक डिग्री , कल्पा शून्य से कम दो डिग्री रहा ।

Related Articles

Back to top button