भारत-चीन विवाद के बीच हिमाचल तिब्बत बॉर्डर पर SFF जवानों कि होगी तैनाती !

भारत और चीन के बीच तनाव अब भी बना हुआ है। चीन लगातार भारत में घुसने की कोशिश कर रहा है। इस बीच खबर है कि हिमाचल प्रदेश से लगते तिब्बत बॉर्डर पर तिब्बती विशेष सीमावर्ती बल की तैनाती की जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि जवान वहां गए हैं।

बता दें कि हिमाचल के किन्नौर और लाहौल स्पीति में लगती चीन की सीमा पर तैनाती के लिए SFF के जवानों को रवाना किया गया है। शिमला पहुंचने पर तिब्बतन समुदाय के लोगों ने इनका स्वागत भी किया है और सीमा की सुरक्षा करने के लिए सैनिकों को हौसला भी दिया। तिब्बती समुदाय के बच्चों महिलाओं से लेकर बुजुर्गों ने शिमला के पंथाघाटी पहुंचने पर सैनिकों का अभिवादन भी किया है।

तिब्बती समुदाय के लोगों का कहना है कि चीन की नापाक हरकतें हमेशा से देश के लिए खतरा रही है। ऐसे में अब मौका है कि भारत सहित दुनिया चीन के फरेब को जान ले। भारत चीन सीमा पर भारतीय सेना का साथ देने के लिए तिब्बती जवान भी बॉर्डर की रक्षा के लिए जा रहे हैं। इसकी उन्हें खुशी है और चीन को धूल चटाने के लिए सेनाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम भी करेगी।

Related Articles

Back to top button