कोरोना की दूसरी लहर अफ्रीका में लंबे समय तक ढा सकती है कहर- WHO

नैरोबी : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक कई अफ्रीकी देशों में हाल के समय में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन पाए गए हैं जिसके कारण अफ्रीका महाद्वीप में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लंबे समय तक रह सकती है।

इसके कारण अफ्रीकी देशों का पहले से कमजोर जन स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह चरमरा सकता है।

डब्ल्यूएचओ के अफ्रीका महाद्वीप के क्षेत्रीय निदेशक मातशिदीसो मोइती ने गुरुवार को नैरोबी में एक वक्तव्य जारी कर कहा कि कोरोना के नये स्ट्रेन बेहद संक्रामक हैं जिसके कारण कोविड-19 महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयास विफल हो सकते हैं।

मोइती ने कहा, “ दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। इस बात की मुझे बहुत चिंता है कि यह नया स्ट्रेन कई अफ्रीकी देशों में भी तेजी से फैल रहा है।”

डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन 501 वाई.वी 2 सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।

यह बेहद संक्रामक है और अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। काेरोना का यह नया स्ट्रेन बोत्सवाना, घाना, केन्या और जांबिया में भी पाया जा चुका है।

डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने कहा कि अफ्रीकी देशों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर जांच कर कोरोना से संक्रमित पाए गए लोगों को क्वारंटीन कर उनका इलाज करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

हम तभी इस वायरस को हरा पायेंगे। इस काम में डब्ल्यूएचओ अफ्रीकी देशों का पूरा सहयोग करेगा।

Related Articles

Back to top button