राजस्थान सरकार संकट के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली

राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर तो लोग राजस्थान सरकार पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं अब सरकार को लेकर संकट के बीच राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली में आ चुके हैं। बताया जा रहा है पायलट खेमे के कुछ विधायक भी दिल्ली पहुंच गए हैं जिनकी संख्या तकरीबन 12 बताई जा रही है। हालांकि खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ने पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए समय अब तक नहीं मांगा है। जिसे अब राजस्थान सरकार के संकट में आने की स्थिति दिखाई दे रही है।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप बाद सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बेहद नाराज हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में सचिन पायलट को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा है। बता दें कि विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ के लिए एसओजी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को नोटिस भेजा गया है और अब 20 से ज्यादा मंत्रियों और विधायकों को भी नोटिस भेजा गया है शनिवार को अशोक गहलोत ने कहा था कि एसओजी ने उन्हें भी बुलाया है और पूछताछ के लिए वह जाएंगे।

Related Articles

Back to top button