कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन के चारों बंगले हुए सील

बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुकी हैं। बच्चन परिवार में से चार लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित चारों बंगलो को सील कर दिया है। अमिताभ बच्चन के चारों बंगड़ी को कोरोनावायरस क्षेत्र घोषित भी कर दिया गया।

बीएमसी की टीम बंगले की जांच कर रही है। मेडिकल टीम भी वहां पर मौजूद है। बच्चन परिवार के चार बंगले जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है और उन्हें सील कर दिया गया है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कल ही कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की आज कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही कल तक कहा जा रहा था कि दोनों ही नेगेटिव पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button