दिल्ली समेत 6 राज्यों में ठंड का रेड अलर्ट

सर्दियों का कहर उत्तर भारत में बढ़ता ही जा रहा है । ठिठुरते शनिवार के बाद दिल्ली में रविवार की शुरुआत भी शीतलहर के साथ हुई । रविवार सुबह भी दिल्ली का तापमान 4 डिग्री से भी कम रहा । दिल्ली के सफदरजंग इलाके में रविवार सुबह 6 बजे, तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया ।

गौरतलब है कि रविवार सुबह से ही दिल्ली समेत उत्तर भारत के 6 राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है । इनमे दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं । मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में साल की शुरुआत में हालात नाज़ुक रह सकते हैं । ऐसे में मौसम विभाग ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है । बता दें कि पिछले दो दिनों की ठंड ने पिछले 100 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है । शनिवार सुबह दिल्ली में दर्ज 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान 118 साल बाद दर्ज किया गया था । वहीं, पिछले 20 सालों में, दिसंबर के महीने में सिर्फ चार बार ही दिल्ली का तापमान 20 डिग्री से नीचे गया है । लेकिन 1997 के बाद पहली बार दिसंबर में लगातार 11वे दिन दिल्ली का तापमान इतना कम रहा ।

Related Articles

Back to top button