महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होना महाराष्ट्र के मतदाताओं का घोर अपमान : राज ठाकरे

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है। अब इसपर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना महाराष्ट्र के मतदाताओं का घोर अपमान है। ट्वीट करते हुए उन्होंने ये बात कही है। उन्होंने ये ट्वीट मराठी भाषा में किया है। बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई। एमएनएस महज सीट जीतने में ही कामयाब हो पाई। बीते विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी ने राज्य की 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य की सियासी हालात को देखते आज राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जिसे राष्ट्रपति शासन को मंजूदी दे दी। इससे पहले राज्यपाल ने बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया। 24 अक्टूबर को राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे लेकिन अभी तक किसी ने भी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया।

Related Articles

Back to top button