बंगाल में बढ़ती बलात्कार व अपहरण चिंता का विषय : राज्यपाल

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर प्रहार करते हुए कहा कि आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार बंगाल में अगस्त 2020 में बलात्कार-223, अपहरण-639 की घटनाएं चिंता का विषय है। सिलीगुड़ी में राज्य सरकार के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने उक्त बातें कही।
वहीं, कृषि बिल पर भी राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल को घेरते हुए कहा कि इस बिल से सीधा मुनाफा किसान को होने वाले था, लेकिन ममता सरकार ने बिल का विरोध जताकर किसान के पेट पर लात मार दिया। वहीं, उन्होंने गोरखालैंड मुद्दे पर एक पत्रकार के सवाल का उत्तर देते हुए कहा की देश सही नियत के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। जब 370 व राम मंदिर का हल संभव है तो सब संभव है। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष हो उस पर वे फ़िलहाल मंथन कर रहे है। उन्होंने प्रदेश की जनता को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना के प्रति सतर्क व सावधान रहने का निवेदन किया।

Related Articles

Back to top button