अजमेर दरगाह पर फिर शुरू हुआ कव्वालियों का दौर

अजमेर, राजस्थान में अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बंद कव्वालियों का दौर अब फिर से शुरू हो गया है।


ख्वाजा साहब के दो दिवसीय 907वें जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार रात आस्ताना बंद होने के बाद महफिल के समय शाही चौकी के कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किया। यह दौर आज भी चलेगा।
जन्मोत्सव के आयोजक मुकद्दस मोईनी ने बताया कि गरीब नवाज का जन्मोत्सव शनिवार रात से आज रात तक परम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है।

इस मौके पर कव्वालियों के अलावा उनकी शान में नात एवं मनकबत पेश की गई तथा आहाता-ए-नूर में महफिल आयोजित की गयी। इस दौरान मुल्क में खुशहाली, भाईचारे, तरक्की एवं कोरोना मुक्ति के लिए दुआ की गई।

गौरतलब है कि ख्वाजा साहब का 809वां सालाना उर्स भी अगले महीने फरवरी में भरने जा रहा है। हालांकि कोरोना गाइडलाइंस में उर्स में भीड़ की अनुमति नहीं होगी और कोरोना नियमों की पालना के तहत ही उर्स की रश्में पूरी की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button