विधानसभा में आज पारित होगा गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2019 जो विधानमंडल द्वारा पारित होने के बाद माननीया राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा गया था, वह राज्यपाल ने वापस किया ।

भारत का संविधान के अनुच्छेद – 175 के खंड -2 सपठित अनुच्छेद – 200 के अधीन राज्यपाल के संदेश सहित वापस हुआ, इस विधेयक पर पुनर्विचार के लिए कहा गया।

आज यह विधेयक उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2019 सदन के पटल पर वापस लेने की अनुमति लेंगे।

वही उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद संशोधन विधेयक 2017 पर राज्यपाल ने पुनर्विचार के लिए भेजा

ये भी पढ़े – पंजाब विधानसभा बजट सत्र में हंगामा, ‘राज्यपाल गो बैक’ के लगे नारे

वही भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा शर्त विनियमन) ( उत्तर प्रदेश संशोधन ) विधेयक 2017 को विचार के लिए राज्यपाल ने भेजा

ये सभी विधयेक आज पटल पर रख कर वापस लिए जाएंगे।

आज सदन में कई विधेयकों को पारित किया जाएगा जिसमे

उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति विरूपण विधेयक 2021 आज पारित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक पारित किया जाएगा

Related Articles

Back to top button