भारत और चीन के बीच सीमा तनाव के चलते अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम फिलहाल टला

2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन का कार्यक्रम होना था। यह कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। इस कार्यक्रम के टलने की वजह भारत और चीन सीमा पर तनाव के चलते लिया गया है। इतना ही नहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि देते हुए परमात्मा से सभी वीर शहीदों को अपने निज धाम में निवास देने की प्रार्थना की है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विहिप नेता चंपत राय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि होना चाहिए। 2 जुलाई को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का काम फिलहाल शुभारंभ नहीं होगा। जबकि निर्माण काल की तिथि देश-काल की परिस्थिति को देखकर घोषित होगी। आपको बता दें कि आज यानी 18 जून को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को राम मंदरि निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने का कार्यक्रम तय है। जबकि ट्रस्‍ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button