प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का किया आहवान

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का आहवान किया है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ सभी लोग मिलकर लड़ें तो इस जंग को जीत सकते हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर एकसाथ आना चाहिए।

पीएम मोदी ने तीन चीजों पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए। हाथ साफ करते रहना चाहिए औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बहुत जरूरी है, क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने गुरुवार से कोरोना के खिलाफ जंग तेज करते हुए जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।

Related Articles

Back to top button