प्रयागराज में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, कई लोग गिरफ्तार

पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉक डाउन है। आज लॉक डाउन का 20 वां दिन है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। क्योंकि लॉक डाउन के बावजूद लोग अपने घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। प्रयागराज में रविवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 34 व्यक्तियों के खिलाफ 06 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं 18 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं लॉक डाउन के दौरान 5779 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें से बाहर निकलने का उचित कारण नहीं बता पाने पर  747 वाहनों का पुलिस ने चालान काटा। 06 वाहनों को सीज किया गया जबकि 4 हजार तीन सौ रुपए का जुर्माना वसूल भी किया। आपको बता दें कि जिले में 185 नाकों और चौराहों पर बैरियर लगा कर चेकिंग की जा रही है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसीलिए लॉक डाउन जारी है। आज लॉक डाउन का 20 वां दिन हो गया है। ऐसे में लगातार मांग की जा रही है कि लॉक डाउन को बढ़ा दिया जाए। इंतजार सभी को इस बात का है कि लॉक डाउन बढ़ेगा तो कितने दिन के लिए। वहीं आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 35 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले 9152 हो गए हैं। इसमें से 7987 सक्रिय मामले हैं वहीं 856 लोग ठीक हो चुके हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button