लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए क्‍या है कीमत

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी गिरावट का फायदा घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेटोल-डीजल के भाव में इजाफा नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 71.28 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 77.74 रुपये, 76.72 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.69 रुपये, रांची में 75.43 रुपये, लखनऊ में 71.61 रुपये और पटना में 76.80 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्‍ध है।

Related Articles

Back to top button