गोरखपुर चौरी चौरा में दूसरे राज्यो से आये सैकोड़ो लोगो को किया गया प्राथमिक विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन

एसडीएम अर्पित गुप्ता ने कहा युद्ध स्तर पर कोरोना से जंग में जुटे कर्मचारी

चौरी चौरा में लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यो से आने वाले लोगो को ब्रह्मपुर व सरदार नगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालयों में क्वारेंटाइन किया गया है।वही दूसरी तरफ जो लोग अन्य राज्यो से आकर अपने घरों में छिपे हुए है उनको पुलिस उनके घरों से लाकर प्राथमिक विद्यालय में ला रही है।

गौरतलब है कि कोरोना का संकट बड़ी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में कोरोना को मात देने के लिए सबसे बड़ा हथियार सोशल डिस्टेंसिंग को माना गया है।जिसका पालन करने के लिए पूरे देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है।चौरी चौरा के उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता व तहसीलदार रत्नेश तिवारी भी कोरोना संकट काल मे युद्ध स्तर पर लगे हुए है।इस लिए स्थानीय अधिकारी ब्रह्मपुर व सरदार नगर ब्लाक के डॉक्टरों की टीम के साथ बाहर से आये लोगो पर लगातार नजर बनाए हुए है।सरदार नगर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ने बताया कि 233 लोगो को जो दूसरे राज्यो से हमारे ब्लाक क्षेत्र में आये है उनको प्राथमिक विद्यालयों में आइसोलेट किया गया है।वही दूसरी तरफ ब्रह्मपुर के खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा ने अपने ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालययो में 60 लोगो के आइसोलेट किए जाने की बात कही है।

चौरी चौरा में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमा भी लगातार ततपरता दिखा रहा है।डॉ सर्वजीत प्रसाद व डॉ ईश्वर लाल के नेतृत्व में कई टीमें लगातार उन लोगो की स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।चौरी चौरा में जो विदेशों से आये हुए है उनको उनके घर मे ही क्वारेंटाइन किया गया है।लगातार कई टीमें उनकी निगरानी कर रही है।ब्रह्मपुर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी ईश्वर लाल ने इस पर बोलते हुए कहा हमारे क्षेत्र आइसोलेट किए गए लोगो की स्थिति सामान्य है।लोगो को सर्दी जुकाम भी नही हुआ है।सब से मैंने मुलाकात किया है।हमारे क्षेत्र में कुल सैकोड़ो लोगो को आइसोलेट किया गया है।

उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया है कि मैं स्वयं कई विद्यालयों का डॉक्टरों की टीम के साथ निरीक्षण कर वहाँ के आइसोलेट किए लोगो की जानकारी ली है।इसके अलावा सभी गाँवो में ग्राम प्रधानों को आदेशित किया गया है कि वे गाँवो में साफ सफाई के अलावा साफ सफाई कराए।जिसके क्रम में गाँवो में सफाई कर्मियों द्वारा दिन में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।शाम को फॉगिंग भी की जा रही है।कोरोना से लड़ने के लिए हमारे तहसील क्षेत्र में सभी लोग युध्द स्तर पर लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button