रिजवान के शतक से जीता पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका को इतने रन से हराया

लाहौर, सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (104) के शानदार शतक से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में गुरूवार को तीन रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

प्लेयर ऑफ द मैच रिजवान ने 64 गेंदों में छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 104 रन की शानदार पारी खेली। रिजवान की इस पारी से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। हैदर अली ने 15 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें-चीन और अमेरिका को संयुक्त रूप से करनी चाहिए एशिया-प्रशांत में शांति की रक्षा: जिनपिंग

दक्षिण अफ्रीका की टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद छह विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 54 रन और जे मलान ने 29 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 44 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन फहीम अशरफ ने इस ओवर में 15 रन दिए और जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी।

Related Articles

Back to top button