पाकिस्तान की अपील पर चीन ने यूएनएससी में उठाया कश्मीर मुद्दा, सभी देशों ने कहा ये मुद्दा नहींं ज़रूरी !

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार आवाज़ उठा रहा है। पाकिस्तान को ज्यादातर सभी देशों ने पहले ही कह दिया है कि ये मुद्दा द्विपक्षीय है। लेकिन बौखलाया हुआ पाकिस्तान इस बात को मानने को ही राज़ी नहीं है। वहीं पाकिस्तान चीन से गुहार लगा रहा है कि इस मुद्दे को उठाओ। वहीं जब चीन ने यूएनएससी में एओबी के तहत कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान कि अपील के बाद क्लोज डोर मीटिंग का प्रस्ताव रखा था। जिसके लिए 24 दिसंबर 2019 कि तारीख तय हुई थी लेकिन उस समय मीटिंग नहीं हो पाई थी । फिर इसके बाद चीन ने कश्मीर का मुद्दा यूएनएससी की मीटिंग के दौरान उठाया, जिसको लेकर ज्यादातर देशों ने कहा कि ये कुद्दा यहां उठाने के लिए जरूरी नहीं है।

वहीं अब बताया जा रहा है कि चीन ने जब जब कश्मीर का मुद्दा उठाने कि कोशिश की है तो उस प्रस्ताव को नहीं माना गया है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ज्यादातर देशों इस मामले को ज़रूरी न बताकर टाला है। जिससे अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान कि किरकिरी उड़ रही है।

Related Articles

Back to top button