New Delhi: बीएसईएस ने अरावली पावर के लिए इतने करोड़ बकाये का किया भुगतान

New Delhi,  बीएसईएस अपने 46 लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसी उद्देश्य के तहत, कंपनी ने अरावली पावर के साथ चल रहे मामले को सुलझा लिया है।

New Delhi 400 करोड़ रूपये के बकाये का किया भुगतान

बीएसईएस ने 11 जनवरी को अरावली पावर को उसके 400 करोड़ रूपये के बकाये का भुगतान कर दिया है।

बीआरपीएल ने 352.27 करोड़ के बकाये का भुगतान किया है,

जबकि बीवाईपीएल ने 47.34 करोड़ रूपये बकाये का भुगतान किया है।

इससे पहले, अरावली पावर कंपनी लिमिटेड जो एनटीपीसी, एचपीजीसीएल और आईपीजीसीएल का एक जाॅइंट वेंचर है, 

New Delhi ये भी पढ़े- Gandhinagar: गुजरात में कोरोना टीके की पहली खेप पहुंची, इतने जनवरी से होगा टीकाकरण

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड को क्रमशः 352.27 करोड़ और 47.34 करोड़ रूपये बकाये के भुगतान के लिए नोटिस भेजे थे।

New Delhi ये भी पढ़े-Ragini कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी की जमानत याचिका पर सुनवाई टली. अगली सुनवाई इस दिन

नोटिस में डिस्काॅम्स से कहा गया था कि वे 10 दिनों के भीतर उपरोक्त रकम का भुगतान कर दें।

दिल्ली की प्रमुख बिजली वितरण कंपनियां बीआरपीएल और बीवाईपीएल,

रिलायंस इंफ्रास्ट्र्क्चर लिमिटेड और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के बीच संयुक्त उद्यम हैं।

वहीं एपीसीपीएल सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी की कंपनी है। पिछले सप्ताह, एनटीपीसी ने बकाये का भुगतान नहीं होने को लेकर छह राज्यों एवं दो केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस दिया था।

एनटीपीसी ने साफ किया था कि अगर बकाये का भुगतान नहीं किया जाता है, वह बिजली आपूर्ति बंद करने या उस पर अंकुश लगाने के लिये बाध्य होगी।

जिन राज्यों को नोटिस दिये गये, उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, सिक्किम और तेलंगाना शामिल हैं।

इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी को नोटिस दिये गये।

Related Articles

Back to top button