मथुरा में Bird flu का कहर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

मथुरा,

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने Bird flu के खतरे के मद्देनजर बीमारी की रोकथाम के लिए पांच रैपिड रेस्पान्स टीम तैयार की है।

Bird flu बचाव के लिए बनाई जाएंगी पांच टीमें 


जिला विकास अधिकारी डा नितिन गौड़ ने मंगलवार को बताया कि

जिले में पांच टीमें बनाकर उनसे इसके बचाव के तरीकों का अनुपालन कराने के लिए कहा गया है,

साथ ही मुर्गी फार्मों की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने को कहा गया है।

Bird flu बीमार मरीजों पर राखी जायेगी नजर

बायो सर्विलांस के लिए तैयार की गई रैपिड रिस्पान्स टीम में प्रत्येक टीम में एक उप मुख्य वेटेरिनरी आफिसर,

एक वेटेरिनरी आफिसर, एक पशुधन प्रसार अधिकारी समेत पांच लोगों को रखा गया है।

ये टीमें अपनी अपनी तहसील में सघन दौरा कर यह देखेंगी कि कहीं इस बीमारी की घटना तो नही हो रही है।

अधिक पक्षी मरने पर देने होगी सूचना

उन्होंने बताया कि डीएफओ से अपने अधीनस्थों से वन्य क्षेत्र का नियमित अवलोकन करने को कहा गया है।

यदि कहीं पर अधिक पक्षियों के एक साथ मरने की घटना होती है

तो उसे तुरन्त पशुपालन विभाग को सूचित किया जायं।

ये भी पढ़े – Gorakhpur में ‘मकर संक्रान्ति’ पर आयोजित खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी

Bird flu बायो सिक्योरिटी त्रिकोण का होगा इस्तेमाल


गौड़ ने बताया कि जिले में तैनात 30 पशु चिकित्सा अधिकारियों से मुर्गी फार्मों में बायो सिक्योरिटी तरीकों का अपनाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

उनसे कहा गया है कि मुर्गी पालकों से यह भी कहें कि,

फार्म की मुर्गियों का विदेशी अथवा बाहरी पक्षियों से संपर्क रोकना होगा |

जिस क्षेत्र में मुर्गियां रखी गई है वहां लोहे की जाली लगाने की व्यवस्था करें ।

ये भी पढ़े –जानिये Supreme court ने कृषि कानून क्यों किया निलंबित, सामने आयी बड़ी वजह

Bird flu मुर्गीपालकों  को बाड़े में साफ़ सफाई का रखना होगा ध्यान


मुर्गीपालकों से मुर्गी के बाड़े में साफ सफाई रखने के साथ साथ डिसइन्फेक्टैन्ट का प्रयोग करने होगा| 

 नित्य मुर्गी के बाड़े के चारो ओर चूने का छिड़काव करने को भी कहा गया है।

Related Articles

Back to top button