आंग सान सू की पर लगे नए आरोप, जानिए क्या

नेपीडॉ, म्यांमार के सैन्य शासक ने विपक्षी नेता आंग सान सू के वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेशी के दौरान नये आरोप मढ़े हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सू की पर नये आरोप देश के प्राकृतिक आपदा कानून के उल्लंघन से संबंधित हैं हालांकि इस आरोप का प्रारुप अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। इससे पहले उन पर गैरकानूनी वॉकी-टॉकी रखने का आरोप लगाया गया था।

ये भी पढ़ें-पोल्ट्री फार्म का पंजीयन करवाना आवश्यक, नहीं तो होगा ये….

म्यांमार की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल जॉ मिन ट्यून ने कहा है कि सेना लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेगी । उन्होंने सुनाव के लिए सुनिश्चित तिथि बताये बिना आश्वस्त किया कि योजनाबद्ध चुनाव के बाद जीत हासिल करने वाली पार्टी को सत्ता सौंप दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button