नक्सलियों ने चार ग्रामीणों को किया अगवा

सुकमा। जिला मुख्यालय स्थित कुम्माहरास भवन में गुरुवार की शाम को सर्व आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तीनों ब्लाक के समाज प्रमुख उपस्थित हुए। इस बैठक में उईका सोमडूकुन्देड़ ने सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक आवेदन देकर बताया कि नक्सलियों ने चार ग्रामीणों को बंधक बना लिया है, उसने आगे बताया कि 14 सितंबर को उईका हुंगा जिसकी हत्या हो गई है, वह अपनी बहन को छोड़ने के लिए बीजापुर जिले के कोटकपल्ली गया हुआ था। रास्ते में नक्सलियों ने उसे अगवा कर लिया और बंधक बनाने के बाद 22 सितम्‍बर को मार कर शव फेंक दिया। मृतक को खोजने के लिए 19 सिंतबर को उसके परिजन उईका पाण्डू, उईका धु्रवा, उईका सीते, उईका जोगी जंगल की और गए थे जो आज तक नहीं पहुंचे है। अभी भी नक्सल संगठन के कब्जे में है।
वहीं इस मामले में ब्लाक अध्यक्ष संजय सोढ़ी ने कहा कि ग्राम कुन्देड़ के चार ग्रामीण अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। उनके परिजनों ने समाज के समक्ष अपनी बाते रखी है। समाज प्रमुखों नें नक्सल संगठन से अपील करता है कि उन निर्दोष ग्रामीणों को जल्द रिहा करें। सर्व आदिवासी समाज ने सामूहिक अपील की है कि नक्सल संगठन ग्रामीणों को छोड़े क्योंकि उनके परिजन काफी परेशान है।

Related Articles

Back to top button