सूरत से वाराणसी पहुंचे श्रमिकों ने खोली सरकारी दावों की पोल, श्रमिकों से लिया जा रहा है किराया !

सूरत से वाराणासी कैंट रेलवे स्टेशन गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। 1200 यात्रियों को लेकर पहुँची ट्रेन कल रात 8.30 पर चली थी। यात्रियों का कहना 750 रुपये किराया लिया गया है।कुछ यात्रियों ने 650 रुपये देने की बात कही।यात्रियों का आरोप है कि कटनी में 10 बजे खिचड़ी और दो बोतल पानी मिला,न चाय मिला न ही नाश्ता।जब पैसे लेने के मुद्दे पर अधिकारियों से पूछा गया तो अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई।

जौनपुर के रहने वाले यात्री अनिल राजभर ने बताया की वो सूरत में लूम में काम करते थे।लाकडाउन में बहुत दिक्कतें हुई,650 रुपया किराया भी ले लिया गया।एक बार खिचड़ी खाने को मिला था।मशीन चलाने वाले मयाराम ने बताया कोरोना आफत लाई और मशीन बंद हो गया।बनारस आ गए लग रहा अपने देश आ गए।वहां राशन कार्ड नही था,राशन भी नही मिलता था।

स्टेशन प्रबंधक आनंद मोहन ने बताया कि 1200 लोग आज आये है।10 मेडीकल टीमें इनका जांच कर रही है।कोई संदिग्ध मिलेगा तो कोरेटाइन किया जाएगा। अलग अलग जनपदों में बसों से भेजा जा रहा है यात्रियों को उनके जनपद।

Related Articles

Back to top button