बलरामपुर : प्रवासी मजदूरों की आमद से लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

बलरामपुर- बलरामपुर में लगभग 75 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक पहुँच चुके है। इन प्रवासी श्रमिको की आमद लागतार बढ रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार आने वाले लोगो की मानीटरिंग कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के साथ ही क्वारंन्टाइन भी करवा रहा है।

अब आने वाले प्रवासियों के लिये ट्रान्जिट कैम्प की व्यवस्था की गयी है। इस समय जिले में 13 ट्रान्जिट कैम्प कार्य कर रहे है। इन्ही ट्रान्जिट कैम्पो में प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के लिये भेज दिया जाता  है। विदेश से आने वाले लोगो के लिये जिले में पाँच इन्स्टीट्यूशनल क्वारंन्टाइन सेन्टर बनाये गये है। जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिको को उनके समुदाय में पहुँचने से पहले कई स्तर के चेकअप किये गेये है यही कारण है कि 75 हजार शर्मिको की आमद के बाद भी जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या अभी तक 38 पहुँची है जिनमें से 21 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके है। इस समय जिल में मात्र 17 कोरोना पाजटिव मरीज है जिनका एल-वन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button