मेरठ : हथियारों के जखीरे के साथ स्कार्पियों सवार तीन बदमाश गिरफ्तार

मेरठ। जानी थाने की पुलिस ने किसी बड़ी घटना को टालते हुए हथियारों के जखीरे के साथ स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह तीनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

जानी थाने के इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस बागपत-मेरठ रोड पर चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान रघुनाथ पेट्रोल पंप के निकट सफेद रंग की संदिग्ध स्कॉर्पियो कार को रोका गया। पुलिस को देखते ही ड्राइवर ने कार दौड़ा दी। मगर, पुलिस ने घेराबंदी करके कार सवारों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें मौजूद तीन युवकों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने कार में सवार सागर, हर्ष उर्फ सोनू और रिजवान को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह सभी बागपत जनपद के छपरौली गांव के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास से दो तमंचे और 12 बोर की एक देशी बंदूक सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। हालांकि, बदमाश अभी इन हथियारों के विषय में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

Related Articles

Back to top button