मंदसौर : मतदान केंद्रों पर रहेगी कोरोना वायरस से बचाव की सामग्री

मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2020 के लिए मतदान केंद्र कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित है। मतदाताओं को किसी प्रकार से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। मतदान केंद्र के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था रहेगी। सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा। थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। सामाजिक दूरी रखी जायेगी। सुरक्षित मतदान के लिए हाथ में पहनने के दस्ताने दिये जाएंगे। नियम अनुसार यदि कोई मतदाता कोरोना संदिग्ध पाया जाता हैं, तो उसे मतदान के अंतिम 1 घंटे में मतदान करने की अनुमति होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प की अध्यक्षता में उपचुनाव में लगे सभी नोडल अधिकारियों की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हो। बैठक के दौरान स्वीप की गतिविधियों, प्रशिक्षण व्यवस्था, ईवीएम, एनआईसी, मतदान केंद्रों की जानकारी, वाहन अधिग्रहण व व्यय लेखा आदि के संबंध में जानकारियां ली गई। उन्होंने स्वीप नोडल को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं कोविड-19 से पॉजिटिव मरीज मतदाता डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बीएल कोचले सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button