पिछले 24 घंटे में कोरोना से 410 लोगों की हुई मौत, LNJP अस्पताल के एक डॉक्टर की भी गई जान

पूरी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में खबर है कि दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। जी हां डॉ असीम गुप्ता अपनी ड्यूटी के दौरान ही इस घातक वायरस की चपेट में आ गए थे। जहां आज उनकी मौत हो चुकी है। उन्हें इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर वह आईसीयू में मौजूद थे। खबर है कि शनिवार रात को ही उनकी मौत हुई है।

खबरों के मुताबिक असीम गुप्ता एनेस्थीसिया के डॉक्टर थे। वहीं पूरे देश भर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 19906 नए मामले सामने आए हैं। वही पिछले 24 घंटे में 410 लोगों की जान इस घातक वायरस से गई है

ऐसे में अब देश में कुल कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 528859 पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि अब तक 309713 उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button